February 7, 2025

पैराशूट प्रत्याशी बहुत कमजोर, तभी भाजपा को लगाना पड़ रहा एड़ी से चोटी तक का जोर

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। भाजपा का पैराशूट प्रत्याशी बहुत ज्यादा कमजोर लग रहा है जबकि चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंचने वाला है लेकिन वह अभी तक शायद कोई मजबूत पकड़ नगर निगम क्षेत्र की जनता में नहीं बना पाए हैं। तभी भारतीय जनता पार्टी पैराशूट प्रत्याशी को जीताने के लिए एड़ी से छोटी तक का जोर लगाना पड़ रहा है। इस बात की चर्चा पूरे शहर में जोरो शोरो से ह़ो रही है। क्षेत्र की जनता का तो यहां तक मानना है कि त्रिकोणीय मुकाबले में भी भाजपा का प्रत्याशी अभी से बाहर हो गया है।

नगर निगम चुनाव 2025 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सभी पार्टी प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में वोट खींचने को लेकर लोगों से घर-घर जाकर जनसंपर्क कर मजबूती का दावा करना भी शुरू कर दिया है। वहीं रुड़की में नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर अभी तक त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ था लेकिन शायद अब भाजपा का पैराशूट प्रत्याशी इस मुकाबले से भी बाहर होता दिखाई दे रहा है। अब यह मुकाबला कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी सचिन गुप्ता और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे यशपाल राणा की पत्नी श्रेष्ठा राणा के बीच होता दिखाई दे रहा है। शहर में ज्यादातर लोग आपस में चर्चा करते हुए आम देखें और सुनाई पड़ते दे रहे हैं कि भाजपा का प्रत्याशी काफी कमजोर स्थिति में इसीलिए भाजपा उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक के कैबिनेट मंत्रियों को प्रचार प्रसार और लोगों को समझने के लिए जनसभा और बैठे कर माहौल भाजपा के पक्ष में करने की कोशिश भरक्षक कर रहे हैं। भाजपा ने पैराशूट प्रत्याशी को जीताने के लिए पूरा एड़ी से छोटी तक का जोर लगा रखा है लेकिन उसके बावजूद भी भाजपा का प्रत्याशी कोई खास पकड़ जनता में नहीं बना पा रहे है। वही कुछ सोशल मीडिया पर भाजपा के पैराशूट प्रत्याशी की कुछ वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें वह स्वयं कहती हुई दिखाई दे रही है कि पहले मेयर तो बनने दो उसके बाद ही तो काम करेंगे। भाजपा की पैराशूट प्रत्याशी जनता से भी सीधा संवाद नहीं कर पा रही है। अब जनता में इसका भी बहुत गलत असर पड़ रहा है। इसीलिए शायद शहर के लोगों में चर्चा चल रही है कि भाजपा का प्रत्याशी जब सीधा उनसे संवाद ही नहीं कर पा रहा है तो फिर वह मेयर की कुर्सी पर बैठकर कैसे काम कर पाएगा। इसी के चलते उनकी तरफ लोगों का रुझान शायद बेहद कम होता जा रहा है और लोग कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता या फिर निर्दलीय प्रत्याशी यशपाल राणा की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भाजपा का प्रत्याशी बेहद कमजोर है यह चर्चा पूरे शहर में आम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *