February 8, 2025

फलाही तंजीम ने मतपत्रों की निजी क्षेत्र में छपाई पर जताई चिंता

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। फलाई तंजीम ने चुनाव आयोग द्वारा स्थानीय निकाय के मत पत्रों को निजी क्षेत्र में छपवाने और मत पत्रों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है।
प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में फलाई तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशुल हसन सैफी ने बताया कि राजकीय प्रेस में जिस सुरक्षा के साथ मत पत्रों की गोपनीय रखा जा सकता है उस प्रकार मत पत्रों की गोपनीयता को निजी क्षेत्र में छपाई करवा कर सुरक्षा नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया राजकीय लिथोप्रेस के अपर निदेशक प्रमोद कुमार सिंह ने चुनाव आयोग से पर्याप्त तकनीकी कर्मचारियों की अनुप्लब्धता का हवाला देकर मत पत्रों को छापने में असमर्थता जताई थी। फलाही तंजीम के राष्ट्रीय महासचिव रिजवान कौसर ने बताया कि सरकार कॉरपोरेट जगत के दबाव में आकर नई नियुक्तियो से परहेज कर रही है। राजकीय लिथोप्रेस में तकनीकी कर्मियों के जो 300 पद सृजित है उनमें सिर्फ 11 तकनीकी कर्मी कार्य कर रहे हैं जिसके कारण करोड़ों रुपए की मशीन बिना कुशल तकनीकी कर्मचारियों के धूल फांक रही है। जिला अध्यक्ष नसीम चांद ने कहा कि चुनाव से कई माह पहले ही भर्ती के अभियाचन की सूचना आधिकारिक तौर पर भेज दी गई थी परंतु सरकार नियुक्तियों में ढिलाई बरत रही है। इसी के परिणाम स्वरूप आज चुनाव आयोग निजी क्षेत्र में मत पत्रों को निजी क्षेत्र में छपवाने को मजबूर है। इस विषय पर चिंता व्यक्त करने वालों में मास्टर रियाजुद्दीन, कारी शमीम, समीम कैप्टन, सईद कादरी, परवेज, अब्दुल मलिक, कश्मीरी लाल पंकज सोनकर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *