पूजा गुप्ता ने दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर मां भगवती से मांगा जीत का आशीर्वाद

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता तथा मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने दुर्गा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा मां भगवती का आशीर्वाद लिया।पंडित राजकुमार शर्मा ने पूजा-अर्चना कर उनकी मनोकामना कर पूर्ण हो,इसके लिए अपना आशीर्वाद दिया। पूजा अर्चना के पश्चात मेयर पद की कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने दुर्गा मंदिर के समीप मार्केट में जनसंपर्क किया तथा मोहनपुरा में डोर टू डोर संपर्क कर लोगों से मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि मोहनपुरा लंबे समय से जलभराव, टूटी-फूटी सड़कों, नालियों एवं गंदगी के लगे अंबर तथा अन्य कई समस्याओं से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में रहे प्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र के ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिस कारण यहां की हालत बहुत ही खराब हैं।मोहनपुरा वासियो को गंदगी तथा अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने वादा किया कि यदि जनता का प्यार और आशीर्वाद उन्हें मिला तो वह क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेगी।उन्होंने कहा कि वह नगर निगम क्षेत्र के विकास तथा रुड़की की तरक्की के लिए कार्य करना चाहती है। समाजसेवी हैप्पी मलिक ने कहा की पूजा गुप्ता एक तेजस्वी महिला है तथा नगर निगम की समस्याओं से ये भली-भांति परिचित हैं और इनका समाधान भी यही महिला कर सकती है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस बार एक शिक्षित तथा ऊर्जावान महिला को यहां की जनता अपना समर्थन दे, ताकि नगर का विकास हो सके। पूर्व में रहे प्रतिनिधि जिन्होंने इस क्षेत्र के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं किया तथा नगर निगम को सब्जी मंडी बना कर रखा।उन्होंने कहा कि इस बार पिछली गलती को दोहराना नहीं है, बल्कि एक नया इतिहास रच कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को वोट देकर जितना है। इस अवसर पर अभिषेक सिंघल, नरेश सचदेवा, करमजीत सिंह खोकर, रजनीश गुप्ता,मनोज गोयल, सचिन चौधरी, प्रिंस पाल, वंदना अग्रवाल, मोनिका त्यागी, ममता गोयल, राधिका गुप्ता, पायल सिंघल, राधा त्यागी, रामपाल सिंह, जाकिर हुसैन कैलाश जिंदल, मोहम्मद आजम एडवोकेट आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।