June 18, 2025

मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल के साथ निकाला रोड शो, उमड़ा सैलाब

0
IMG_20250121_142259
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुड़की पहुंचे। मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल के साथ रोड शो में शामिल हुए। भाजपा प्रत्याशी का यह रोड शो रामनगर शिव चौक से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप चौक से पोलरिस होटल तक पहुंचा जहां पर रोड शो का समापन हुआ। मुख्यमंत्री के रोड शो में भारी संख्या में जनसैलाब उमर पडा। रोड शो का जगह-जगह पर फूलमाला और आतिशबाजी से स्वागत किया गया। रोड शो में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और महिला कार्यकत्री के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भीड़ मौजूद रही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी प्रचंड जीत हासिल करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि रुड़की में लोगों का भाजपा प्रत्याशी के प्रति भारी जल समर्थन है और वह भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। इस अवसर पर रोड शो में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक प्रदीप बत्रा, ललित मोहन अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, प्रत्याशी पुत्र शुभम अग्रवाल, महामंत्री आदेश सैनी, धीर सिंह, रामपुर चुनाव प्रभारी सुशील त्यागी, अक्षय प्रताप, चैरब जैन, नरेंद्र जैन, विकास प्रजापति, नमन सरीन, पंकज नंदा, पूजा नंदा, रश्मि चौधरी, पंडित दिनेश कौशिक, मुकेश अग्रवाल, अशोक चौधरी, मनोज तोमर, आकाश जैन, प्रमोद गोयल, सागर गोयल, अरविंद गौतम, अनुज सैनी, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, संजीव कक्कड़, प्रवीण संधू, अभिषेक चंद्रा, रोमा सैनी, मनीषा बत्रा, सावित्री मंगला आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं भाजपा कार्यकत्रियों के साथ स्थानीय लोगों की भारी भीड़ शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page