कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर मुस्कान ने वार्ड 36 के लोगों से जीत के लिए मांगे वोट

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। नगर निगम के वार्ड संख्या 36 से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर मुस्कान ने वार्ड के लोगों से जीत के लिए वोट की अपील की है। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों ने यदि उन्हें रिकार्ड मतों से जिताया तो वह वार्ड का चहुमुखी विकास करने से पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने कहा उनके पिता मोहम्मद जावेद और वह स्वयं मिलकर वार्ड का विकास करेंगे।
रविवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए कांग्रेस पार्टी की वार्ड 36 से युवा शिक्षित डॉक्टर मुस्कान ने बताया कि वार्ड 36 में काफी समस्याएं हैं इन्हीं समस्याओं को देखते हुए उनके पिता मोहम्मद जावेद ने उन्हें आगे किया है। उन्होंने कहा कि हम दोनों पिता पुत्री मिलकर वार्ड 36 के विकास के लिए काम करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है और मुझे टिकट दिया है मैं उनके विश्वास को नहीं टूटने दूंगी। उन्होंने बताया वार्ड 36 के लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर मुस्कान के पिता मोहम्मद जावेद का कहना है कि बेटी रिकॉर्ड मतों से जीतने वाली है। उन्होंने कहा कि जीत के बाद वार्ड के लोगों के साथ मिलकर वार्ड का विकास किया जाएगा। इस दौरान डॉक्टर मुस्कान के समर्थकों ने जमकर डॉक्टर मुस्कान जिंदाबाद, मोहम्मद जावेद जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी जिंदाबाद, वार्ड 36 की जनता जिंदाबाद के नारे लगाए।