कैबिनेट मंत्री जीतम राम मांझी ने परिवार के साथ बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के किए दर्शन

Getting your Trinity Audio player ready...
|
देहरादून (देशराज पाल)। केंद्रीय लघु एवं मध्यम उद्योग व उद्यमिता विकास मंत्री जीतन राम मांझी परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे और भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के दर्शन से अविभूत हुए है। इससे पूर्व श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) तथा श्रीकेदार सभा ने हैली पेड पर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।दर्शन के पश्चात बीकेटीसी मुख्य प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत कर भगवान केदारनाथ का प्रसाद, अंगवस्त्र भेंट किया। इस मौके पर पुजारी बागेश लिंग, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, उमेश पोस्ती, धर्माधिकारी औंकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण आदि उपस्थित रहे।