गुरु माता ने खुद भक्तों के साथ राहगीरों को पिलवाया मीठा शरबत

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (राजपाल)। निर्जला एकादशी पर जहां जगह-जगह मीठा शरबत पिलवाया गया तो वहीं झबरेड़ा मंगलौर रोड स्थित असाही ग्लास कंपनी के पास गुरु माता ने अपने भक्तों के साथ रहागीरों को मीठा शरबत पिलवाया। इस मौके पर गुरु माता ने बताया कि निर्जला एकादशी पर जो व्रत रखता है उसका बहुत ही बड़ा पुण्य मिलता है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी का अपना एक अलग ही महत्व है।
शुक्रवार दोपहर के समय मंगलौर झबरेड़ा रोड स्थित असाही ग्लास कंपनी के पास वैष्णो देवी माता मंदिर कसौली धाम की गुरु माता बबली मां ने खुद सड़क पर उतरकर राहगीरों को निर्जला एकादशी पर मीठा शरबत पिलवाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि निर्जला एकादशी पर व्रत करने से पूरे साल के व्रत करने के बराबर फल मिलता है। इस मौके पर दूर दराज से आए भक्तगणों ने गुरु मां के साथ रहागीरों को शरबत पिलाकर उनकी प्यास बुझाने के साथ-साथ पुण्य कमाने का भी काम किया। इस अवसर पर लक्की कुमार, गुड्डू किशनपुर, मोनिका किशनपुर, राजेश भगत, गीता धीमान, राजपाल धीमान, अनीता लाठरदेवा, मनीष नजरपुरा, आशीष भगत, गुंजन, ललित, कन्हैया लिब्बरहेडी, गुरमीत, सलोनी गंगदासपुर, अंकित, अमरेश, दिव्या, रामरती बुडपुर, रूबी आदि शामिल रहे।