February 10, 2025

द्वितीय नवरात्र में मनकामेश्वरी दुर्गा मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। शारदीय नवरात्रि पर्व के द्वितीय नवरात्र में मनकामेश्वरी दुर्गा मंदिर पञ्चमी अम्बर तालाब में प्रातःकाल द्वितीय देवी माँ ब्रह्मचारणी की विधिवत पूजा अर्चना मंदिर आचार्य आर्यदि ने कराई। भगवती ब्रह्मचारणी को मंदिर ट्रस्टी सलेख चंद जैन के सुपुत्र यजमान नवीन कुमार जैन ने सपत्नी दीपा जैन व समस्त जैन परिवार व एकत्र भक्तजनों ने पंचामृत से स्नान करा कर सृगार कर फल फूल देवी को अर्पण कर भव्यता के साथ पूजा व आरती कर समापन किया गया। पूजा अर्चना में शामिल मंदिर प्रबंधक अनुज कुमार जैन ने बताया कि विशेषतः नवरात्र पर्व में मनकमेश्वरी दुर्गा देवी माता की आराधना करने से समस्त सुखों की प्राप्ति हुआ करती है। हम महानगर के समस्त नागरिकों से अपील करते हैं कि मनकमेश्वरी मंदिर में नवरात्र पर्व पूजन करा कर आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करें। हम आज शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होने पर माता भगवती मनकमेश्वरी दुर्गा देवी से समस्त राष्ट्र्जन कल्याण की कामना कर राष्ट्र की सुख समृद्धि की याचना करतें है। मंदिर में पूजा अर्चना उपरांत माता मनकमेश्वरी को पंचमेवा व फलाहार का भोग अर्पण कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर रेखा जैन, अलका जैन, ईशा जैन, कमलेश सचदेवा, रानी , नैना, गुनगुन, वर्णिका जैन, सांची, क्रीश, कीर्ति जैन,आयुष, सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *