February 6, 2025

गधारोना के निकले मोबाइल लुटेरे, बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल, फोन बरामद

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने जो मोबाइल लूटा था वह बदमाश पकड़े गए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों बदमाश गाधारोना के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से लूटा हुआ मोबाइल और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली रुड़की पहुंच पीड़ित अनिल गोयल पुत्र पूरन चन्द निवासी 512 गणेश बिहार रुडकी पुलिस को सूचना दी थी कि मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात के द्वारा उनका फोन लूट ले गए हैं। लूट की सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाल नितिन सिंह बिष्ट ने मामले में बदमाशों की घर पकड़ के लिए तत्काल टीम का गठन कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज किये। इस दौरान टीम तत्काल मौके पर पहुंची और वहां पर मौजूद आसपास के लोगों की मदद से मोबाइल लूट कर भाग रहे दोनों बाइक सवार युवकों को पकड़ कर कोतवाली ले आए। पुलिस तलाशी के दौरान पकड़े गए दोनों के पास से लूट गया वन प्लस मोबाइल रंग आसमानी और बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल रंग काला जिसका चेसिस नंबर MD2B68BX1RPL11726 ईंजन न0 DHXPRL70795 बरामद किया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सागर गोस्वामी पुत्र बिरमपाल गोस्वामी व दूसरे ने अपना नाम निखिल पुत्र संदीप गोस्वामी निवासीगण ग्राम गाधारोना कोतवाली मंगलोर बताएं है। पुलिस ने दोनों का विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। लुटेरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अकरम अहमद, कानि0 738 रंगमोहन, कानि0 705 अनिल चौहान कोतवाली रुडकी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *