February 7, 2025

बुग्गावाला थाना पुलिस ने 120 किलो गौ मांस के साथ एक पकड़ा, साथी फरार

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। बुग्गावाला वाला थाना पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तलाशी के बाद उसके पास से अवैध गौ मांस भारी मात्रा में पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी का विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेजा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध गौकशी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी थानों को अवैध गौकशी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेश किये हुए हैं। इन्हीं आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। थाना बुग्गावाला पुलिस टीम के द्वारा सुरागरसी /पतारसी करते हुए ग्राम बन्दरजूड से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस को तलाशी के दौरान उसके पास से 120 किलो अवैध गौ मांस बरामद हुआ है। वहीं इसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार होने में कामयाब रहा पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास करने में लगी है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम प्रवेज पुत्र सत्तार निवासी लालवाला मजबता बंदरजूड़ थाना बुग्गावाला व अपने फरार साथी का नाम रिहान पुत्र भूरान निवासी बन्दूरजूड थाना बुग्गावाला बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उ0गो0वंश संरक्षण अधि0 मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौ मांस के आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में अ0उ0नि0 बलवीर सिंह, कांनि0 1264 चमन, कांनि0 725 विक्रम, कांनि0 976 मुकेश, रि0आ0 निकेश नेगी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *