मंगलौर हाईवे डिवाइडर में लगा विद्युत पोल झुका, अधिकारी बेखबर

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (राजपाल) राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के अधिकारी लगता है किसी बड़े हादसे की इंतजार में है। इतना ही नहीं उत्तराखंड में चार धाम यात्रा अपने पूरे चरम पर है और दूर-दूर से लोग चार धाम यात्रा के लिए धर्मों पर यहां से होते हुए पहुंच रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी इस ओर शायद अभी तक बेखबर है। यदि इन अधिकारियों ने जल्द ही इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो कभी भी यहां हाईवे पर बड़ा हादसा हो सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर जहां पुलिस प्रशासन से लेकर उत्तराखंड सरकार तक सतर्क है तो वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी लगता है चीर निंद्रा में है। यह बात हम नहीं बल्कि क्षेत्र की स्थानीय जनता बोलती हुई सुनाई दे रही है। जी हां इन दिनों जहां चार धाम यात्रा चल रही है तो वहीं मंगलौर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने हाईवे के डिवाइडर में लगा राष्ट्रीय राजमार्ग का विद्युत पोल झुक गया। यह विद्युत पोल पिछले लगभग 10 12 दिन से ज्यादा झुका हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विद्युत पोल कभी भी हाईवे पर चल रहे वाहनों पर गिर सकता है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।