June 18, 2025

रालोद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला

0
IMG_20250610_181038
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल/राजपाल)। राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार फौजी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल स्थानीय समस्याओं को लेकर डीएम से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय समस्याओं से अवगत कराने के साथ-साथ उनका शीघ्र निवारण की बात कही। जिस पर डीएम ने भी उन्हें आश्वासन दिया है कि वह जांच करा कर उक्त समस्याओं का शीघ्र निवारण करायेंगे।
राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार फौजी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने दम हरिद्वार को समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि जिले में अवैध खनन ही नहीं बल्कि ओवर लोडिंग, आबादी के बीच शराब के ठेके, बिजली की भारी कटौती, गन्ने के भुगतान जैसी समस्याओं को डीएम के सामने रखा। उन्होंने कहा कि इन स्थानीय समस्याओं पर शीघ्र अति शीघ्र संज्ञान लेते हुए इनका निवारण किया जाए। अवैध खनन से भरे डंपर ओवरलोडिंग के साथ-साथ तेज रफ्तार से चल रहे हैं जिसके चलते आए दिन घटनाएं हो रही है। इस दौरान उन्होंने डीएम को पुष्प कुछ देकर उनका स्वागत भी किया। रालोद के प्रदेश महासचिव उदयवीर सिंह ने डीएम को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बरसाती नदियों के किनारे बाहरी कंपनी द्वारा किसने की जमीनों पर भारी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है जिसमें किसानों को डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने उक्त मामले पर भी शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई की मांग की। डीएम से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में निशांत चौधरी, अश्वनी त्यागी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page