February 8, 2025

प्रतिभा पाल ने भारी संख्या में समर्थकों के साथ किया नामांकन

0
Getting your Trinity Audio player ready...

देवराज पाल बोले वार्ड 9 का करेंगे चहुमुखी विकास, नामांकन में साथ आने वाले समर्थकों का हाथ जोड़कर जताया आभार

रुड़की (देशराज पाल)। भाजपा नेता एवं समाजसेवी देवराज पाल अपनी पत्नी प्रतिभा पाल को भारी समर्थकों के साथ लेकर पुरानी तहसील पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी पत्नी का नामांकन पत्र दाखिल कराया। इस दौरान जमकर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, मुख्यमंत्री धामी जिंदाबाद, हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिंदाबाद, मदन कौशिक, जिंदाबाद, डॉ निशंक जिंदाबाद, देवराज पाल जिंदाबाद, प्रतिभा पाल जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
सोमवार भाजपा नेता एवं समाजसेवी देवराज पाल की पत्नी प्रतिभा पाल मोहनपुरा वार्ड संख्या 9 से पार्षद पद के लिए नामांकन करने को भारी संख्या में महिलाओं, युवाओं के साथ पुरानी कचहरी पहुंची। दलबल के साथ पहुंचे देवराज पाल का समर्थकों ने फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया। इस दौरान प्रतिभा पाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि वह भाजपा के टिकट पर मोहनपुरा में वार्ड संख्या 9 से चुनाव मैदान में आई है। उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या 9 के लोगों को साथ लेकर चुनाव लड़ा जाएगा। क्षेत्र की जनता ने उन्हें यदि मौका दिया तो वह अपने वार्ड का चहुंमुखी विकास करने से पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने कहा कि उनके पति देवराज पाल पिछले काफी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं और उन पर विश्वास करके ही भाजपा हाईकमान ने उन्हें मौका दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जहां आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा रहा है तो वहीं भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने का कार्य कर रहा है। भाजपा नेता एवं समाजसेवी देवराज पाल ने कहा कि मेरी पत्नी प्रतिभा पाल चुनाव मैदान में है। वार्ड संख्या 9 की जनता उन पर विश्वास कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाकर नगर निगम में भेजने का काम करें ताकि वह वार्ड संख्या 9 का चहुमुखी विकास कर सके। इस अवसर पर उनके साथ संगीता, उमा, अनीता, बबीता, मंजू, लीला, मगन पाल, भारती, मोंटी पाल, प्रदीप पाल, मुकेश पाल, सोनी पाल, आशु पाल, महक सिंह, मोनू पाल, संजय मानकपुर, लविश, नितिन, दिनेश पाल, अमन पाल, सोनू पाल, आकाश, अर्पण, पीयूष, बिट्टू, अमित, मनोज, संजू, अमित पंवार, मनोज त्यागी, मदन पाल, बंटी शर्मा, बॉबी राणा, राजेंद्र पाल, सतीश चंद्र, कृष्णपाल, रामकुमार, हरेंद्र राठी आदि बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *