भाजपा का पैराशूट प्रत्याशी से कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी

Getting your Trinity Audio player ready...
|
नवीन जैन ने तो डॉक्टर निशंक और विधायक बत्रा पर करोड़ों रुपया लेने का लगाया आरोप
रुड़की (देशराज पाल)। नगर निकाय चुनाव में इस बार ना तो कोई आवेदन का मतलब रह गया है और ना ही कोई राय शुमारी का। जी हां भाजपा में कुछ ऐसा ही हुआ है यह हम नहीं बल्कि भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ही नहीं संगठन में पदाधिकारी भी कह रहे हैं जो कि सोशल मीडिया पर जग जाहिर है। भाजपा हाई कमान द्वारा अचानक से एक ऐसा पैराशूट प्रत्याशी मैदान में उतार दिया गया है जिसे शहर की जनता ही नहीं बल्कि भाजपा के लोग भी बहुत कम जानते हैं। इसी को लेकर संगठन के लोगों में भारी नाराजगी दिखाई दे रही है।
नगर निकाय चुनाव का बिल्कुल पूरी तरह बज चुका है और लगभग सभी पार्टियों के नेताओं ने मैदान में अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। बात यदि भारतीय जनता पार्टी की करें तो भाजपा में भी मेयर पद पर चुनाव लड़ने के लिए बहुत लंबी कार्यकर्ताओं की लिस्ट थी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मान रखा था कि जिन्होंने आवेदन किया है उनमें से ही किसी एक का नाम प्रदेश हाई कमान घोषित करेगा। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं की यह मंशा उस समय धरी की धरी रह गई जब रविवार की देर शाम भाजपा हाई कमान ने ललित मोहन अग्रवाल की पत्नी के नाम की घोषणा कर दी। प्रदेश हाई कमान द्वारा ललित मोहन अग्रवाल की पत्नी के नाम की घोषणा होते ही रुड़की भाजपा कार्यकर्ताओं में निराशा उत्पन्न हो गई। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं की अनेकों पोस्ट डाली गई जिससे साफ पता चल रहा था कि भाजपा प्रत्याशी घोषित होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में ही भारी विरोधाभास की स्थिति बन गई है। इतना ही नहीं भाजपा नेता नवीन जैन ने तो सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व सांसद डॉ निशंक और स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि भाजपा प्रदेश शीर्षस्थसंगठन के दलालप्रवर्ति कुछ पदाधिकारी भाजपा संगठन को फिर टिकट बेचकर बने सुधरे नेता ऐसे पदाधिकारी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेशचंद्र पोखरियाल निशंक व रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा व अजेय संगठनमंत्री से तत्काल प्रभाव से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व शीर्षस्थराष्ट्रीयनेतृत्व इस्तीफा ले। यह सभी कमल खिलाने के बजाए कमल को पूर्व 4 योजनाओं से आपराधिक कार्य को अंजाम दे रहे हैं के आरोप उन्होंने लगाए। वही एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने डॉ निशंक और प्रदीप बत्रा पर करोड़ों रुपया लेने का आरोप लगाते हुए लिखा इस बार डॉ निशक व विधायक बत्रा ने दलाली खुलेआम की। यह पहले से ही शिव मंदिर तोड़ जनसुविधा मल्टीस्टोरी पार्किंग स्थल बना रहे थे। शिव का घर तोड़ फिर यह जनता का कैसे भला करेगे। जनता मुंह पर तमाचा मार घर भेजेगी। यह टिकट डाल लेंगे समझदार हैं। आप कहाँ पर जी बत्रा व निशक की दलाली खा हो गईं नए साल 2025 से ठीक पहले बल्ले बल्ले और सुना है विधायक बत्रा ने सचिन गुप्ता को जिताने के लिए लगभग 1 करोड़ 25 हजार रुपए ले व कमल प्रत्याशी ललित मोहन अग्रवाल से 1 करोड़ ले डम्मी कैंडिडेट की संस्तुति करा कर्मठ कार्यकर्ताओं का हक छीना भगवान माफ नही करेगा न जनता न कार्यकर्ता आदि। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में भाई नाराजगी देखी जा रही है अब देखना होगा कि क्या प्रदेश हाईकमान नाराज कार्यकर्ताओं को मना पाएगा। यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा। फिलहाल कार्यकर्ताओं में अच्छी खासी नाराजगी तो जग जाहिर है।