महानगर कांग्रेस जिला कार्यालय पर सचिन गुप्ता का जोरदार स्वागत

Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी बोले यशपाल राणा और बेबी खन्ना कांग्रेस के सच्चे सिपाही, दोनों को घर जाकर मनाएंगे और उनके नेतृत्व में पूजा गुप्ता को चुनाव लड़ाया जाएगा
रुड़की (देशराज पाल)। कांग्रेस प्रदेश हाई कमान ने सचिन गुप्ता की पत्नी पूजा गुप्ता पर विश्वास जताते हुए उनके नाम टिकट की घोषणा की है। सचिन गुप्ता की पत्नी के नाम टिकट मिलने की जानकारी लगते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। देहरादून से रुड़की महानगर कांग्रेस जिला कार्यालय पर पहुंचे सचिन गुप्ता का जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने भारी संख्या में समर्थकों के बीच सचिन गुप्ता का जोरदार स्वागत किया और मिठाई खिलाकर खुशी का जश्न बनाया।
महानगर जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सचिन गुप्ता की पत्नी पूजा गुप्ता को मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरा जाएगा और जीत हासिल कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यशपाल राणा और बेबी खन्ना जो अभी नाराज है उन्हें घर जाकर मना लिया जाएगा और यशपाल राणा के नेतृत्व में सचिन गुप्ता की पत्नी को चुनाव लड़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र की जनता भाजपा की नीतियों से परेशान ही नहीं दुखी भी हो गई है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को रुड़की नगर निगम का मेयर बनाकर क्षेत्र के विकास में एक नया आयाम कायम करने का। प्रत्याशी पति सचिन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने उन पर जो विश्वास जताया है वह इसके लिए उनका सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चुनाव लड़ा जाएगा। कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी रुड़की नगर निगम से भारी मतों से जीत हासिल करने में कामयाब होगा। यशपाल राणा की नाराजगी और निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि यशपाल राणा हमारे भाई हैं और उन्हें समझा बूझकर अपने साथ लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेबी खन्ना हमारे चाचा है और चाचा को भी घर जाकर मना लेंगे और उन्हें साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान महानगर कांग्रेस कार्यालय पर सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सचिन गुप्ता का फूल मालाओं और लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर जमकर करण माहरा जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद, महानगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी जिंदाबाद, पूजा गुप्ता जिंदाबाद आदि के जमकर नारे लगाए।