February 8, 2025

यशपाल राणा बोले विधानसभा चुनाव में कहां थे सचिन गुप्ता जो आज पत्नी के लिए मांग रहे टिकट

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। कांग्रेस नेता यशपाल राणा ने बोले विधानसभा चुनाव में कहां थे सचिन गुप्ता जो आज अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी सब कुछ जानती है ऐसे ही नहीं किसी को टिकट दे दिया जाएगा।
रविवार को दोपहर के समय कांग्रेस नेता एवं पूर्व मेयर यशपाल राणा अपने भारी दमखम के साथ अपनी पत्नी को लेकर महानगर जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के आवास पहुंचे। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी ने मेयर पद के लिए अपना आवेदन महानगर जिला अध्यक्ष को सौंपा। मीडिया से रूबरू हुए यशपाल राणा से जब पूछा गया कि वह पिछले काफी समय से खामोश थे लेकिन अब वह भी आगे आकर अपनी धर्मपत्नी के लिए टिकट मांग रहे हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नेता कभी शांत नहीं बैठता। उन्होंने कहा कि नेता हमेशा कार्यकर्ताओं के बीच में होता है और पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करता रहता है। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस में सचिन गुप्ता की पत्नी ने भी आवेदन किया है तो उन्होंने कहा, आवेदन कोई भी कर सकता है, वह स्वतंत्र है लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि विधानसभा चुनाव में सचिन गुप्ता कहां पर थे। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा चुनाव चल रहा था और कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में ही नहीं जीत के बेहद करीब था तब सचिन गुप्ता क्यों नहीं दिखाई दिया। यह सब पार्टी के आला नेता जानते हैं। और वह भी देखेंगे पार्टी में कौन काम करता है और कौन पार्टी को जीत दिलाने में दम रखता है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मौका दिया तो तो पत्नी भारी मतों से जीत हासिल कर जनता की सेवा के लिए आगे आएगीं और वह है भली भांती जानते हैं नगर निगम कैसे चलाया जाता है इसमें वह अपनी पत्नी का पूरा सहयोग करेंगे। आवेदन करने के दौरान भारी संख्या में उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि स्थानीय लोग भी शामिल रहे। आवेदन के दौरान जमकर यशपाल राणा जिंदाबाद, श्रेष्ठा राणा जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद आदि के नारे लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *