February 10, 2025

आर्मी जवानों की महिलाओं को झांसा देकर कमेटी के नाम पर डेढ़ करोड़ ठगे

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। आर्मी के जवानों की महिलाओं को झांसे में फंसा कर एक महिला ने कमेटी डाली और पैसा करोड़ों में जमा होने के बाद कमेटी डालने वाली महिला ने पैसा देने से मना कर दिया है। पीड़ित महिलाओं ने मामले में तहरीर पुलिस को देखकर अपना पैसा दिलाने की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमेटी के नाम पर लोगों को ठगने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कमेटी के नाम पर लोग ठगे जा चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी लोग इनके शिकार हो रहे हैं। इस बार मामला आदर्श शिवाजी नगर कोतवाली क्षेत्र रुड़की का है। जहां पर एक महिला ने आर्मी के जवानों की महिलाओं को झांसा देकर कमेटी डाली। बताया गया है कि महिलाओं ने जैसे तैसे कर कमेटी का पैसा लगभग 3 साल तक जमा किया जो कि डेढ़ करोड़ के आसपास बैठता है। कमेटी पूरी होने के बाद महिलाओं ने अपना पैसा जब वापस मांगा तो आरोप है कि महिला ने पहले तो उन्हें आजकल आजकल कर टरकाती रही। लेकिन जब काफी समय गुजर गया और पैसा नहीं लौटाया तो परेशान होकर आर्मी के जवानों की महिलाओं ने सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर पुलिस को दी है। मामले में पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। सिविल लाइन कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है यदि मामला सही पाया गया तो मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *