February 7, 2025

मुख्यमंत्री धामी ने चौके छक्के लगा हरिद्वार में 1378 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण, हरिद्वार को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात

0
Getting your Trinity Audio player ready...

हरिद्वार (देशराज पाल)। पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम हरिद्वार का उद्घाटन करने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायकों की बोलिंग पर जमकर चौके और छक्के लगाए। मुख्यमंत्री को इस तरह चौक्का और छक्के लगाते देख दर्शकों की भी भीड़ जुट गई। मुख्यमंत्री ने हरिद्वार को बड़ी सौगात देते हुए स्टेडियम का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में 13.78 लाख की योजनाओं का लोकार्पण भी किया।
हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कनखल के शंकराचार्य आश्रम में जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर शंकराचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी का विजन उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास का है जो उन्होंने अपने कार्यकाल में साबित भी किया। वहीं पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में युवकों के हितों को सुरक्षित करने के लिए एक समग्र और बहुआयामी युवा नीति सरकार लाने वाली है। यह नीति युवाओं को उनके कौशल, रोजगार, विकास और व्यक्तित्व पर केंद्रित होगी। युवाओं के लिए राज्य में अवसर की कमी नहीं हो। इसके लिए सरकार सभी स्तर पर काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा युवकों को केंद्रित कर निर्णय लिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और राज्य में भाजपा अगला लेख सरकार ने युवाओं की निराशा को खत्म कर नई आशा प्रदा की है। सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास और उनकी प्रतिभा को निखारने में पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किशोर सर पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी उर्फ राजेंद्र चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद, राज्य आपदा प्रबंधन समिति के सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला, पूर्व विधायक लक्ष्य संजय गुप्ता, सुरेश राठौर, देशराज कर्णवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह समेत भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी उर्फ राजेन्द्र चौधरी ने हेलीपैड पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया।
*3 लाख दियों से जगमगा उठा हरिद्वार*
गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। 3 लाख दीपों से हरिद्वार घाट जगमगा उठे। भजन संध्या में गायक कन्हैया मित्तल के भजनों पर देर रात तक श्रोतागण भक्ति में डूबते हुए नजर आए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है तो हमारा प्रदेश भी युवा है। उत्तराखंड 25वें साल में प्रवेश कर गया है जिसका रजत जयंती वर्ष शुरू हो गया है। इसी रजत जयंती वर्ष की शुरुआत में हरिद्वार को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात दी गई है जो कि युवाओं के लिए एक बेहतर अवसर पैदा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *