बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर स्कूटर सवार से की लूट, फरार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। स्कूटर सवार से बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए घंटो अभियान चलाया लेकिन बदमाशों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुल रहमान निवासी मोहल्ला हल्का मंगलौर स्कूटर पर सवार होकर रुड़की से मंगलौर लौट रहा था। बताया गया है कि स्कूटर सवार जैसे ही एक शोरूम के पास पहुंचा तो इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने तमंचे से उन्हें आतंकित करते हुए रोक लिया और उनसे मोबाइल और 1000 रूपए की नगदी लूट कर तांशीपुर रोड की तरफ फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही मंगलवार कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और पीड़ित से बदमाशों की बाबत जानकारी जुटाने के बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में घंटो अभियान चलाया। पुलिस ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी चेक किया है। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग अभी तक नहीं लग पाया है। वही मामले में मंगलौर कोतवाल शांति कुमार का कहना है की घटना उन्हें संदिग्ध लग रही है। मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। जल्द ही फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।