June 18, 2025

तिहरे हत्याकांड से सनसनी: घर में ही मां बाप और बेटे की पेंचकस से गोदकर निर्मम हत्या

0
IMG_20241110_222302
Getting your Trinity Audio player ready...

बिजनौर (देशराज पाल)। तिहरे हत्याकांड से पूरा क्षेत्र हिला कर रख दिया है। मां बाप और बेटे की निर्मम तरीके से हत्या की गई है। मृतक याकूब के सीने में पुलिस को पेंचकस गड़ा हुआ मिला है। इस हत्याकांड ने लखनऊ तक पुलिस अधिकारियों को झकजोर दिया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने तीनों के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस हत्याकांड के आरोपियों की धर पकड़ के लिए प्रयास में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर शहर के कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला मिर्दगान में रविवार की सुबह मां बाप और पुत्र की निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को हिला डाला। तीनों के शव घर के अंदर खून से लथपथ मिले हैं। बदमाशों ने मां बाप और बेटे की पेंचकस से गोदकर निर्मम हत्या को अंजाम दिया है वही बताया गया है कि हत्या से पहले ईटों से भी उन पर कई वार कर मौत के घाट उतारा गया। बेटे याकूब के सीने पर पुलिस को पेचकस गड़ा हुआ मिला है। सूचना पर एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ सिटी संग्राम सिंह, शहर कोतवाल उदय प्रताप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृर्तको के नाम खस्सो निवासी मंसूर उर्फ भूरा (50), उसकी पत्नी उबैदा (45) व उनके एक पुत्र याकूब (18) बताया है। डॉग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम मौके पर बुलाया गया। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि मृतक दंपति का एक पुत्र हिस्ट्रीशीटर है जिसे शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि हिस्ट्रीशीटर की किसी से रंजिश के चलते अन्य सभी की हत्या हुई है या खुद उनके बेटे ने पारिवारिक विवाद में माता- पिता और भाई की हत्या कर दी है। पुलिस उसके बयान दर्ज कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page