बसपा जिला हरिद्वार की सभी विधानसभाओं की कार्यकारिणी निरस्त, आदेश बने जिलाध्यक्ष

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। बहुजन समाज पार्टी में एक बार फिर पूरे जिला हरिद्वार में फेरबदल किया जा रहा है और इसी के चलते जनपद हरिद्वार की समस्त विधानसभाओं की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। अब आदेश कुमार बसपा में जिला अध्यक्ष हरिद्वार होंगे।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आदेश कुमार ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जनपद हरिद्वार की समस्त विधानसभाओं की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी लंबे समय से कार्यकारिणी में पद लेकर बैठे लोग निष्क्रिय तौर पर बैठे हुए थे। उन्होंने बताया इसी का संज्ञान लेते हुए प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने जनपद हरिद्वार की समस्त विधानसभाओं की कार्यकारिणी को निरस्त करने के आदेश दिए थे और इन्हीं आदेशों के अनुपालन में यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया शीघ्र ही जनपद हरिद्वार की सभी विधानसभाओं में नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया सभी को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिला अध्यक्ष बनाकर जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे।