June 18, 2025

ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी ने कैडेट वैष्णवी चौधरी को नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

0
IMG_20250204_164909
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। 84 उत्तराखंड बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर रुड़की की एनसीसी कैडेट वैष्णवी चौधरी ने भारतीय इतिहास के सबसे गौरवशाली गणतंत्र दिवस शिविर 2025 में प्रतिभाग कर महानिदेशक एनसीसी, नई दिल्ली द्वारा आयोजित आईडिया एंड इनोवेशन प्रतियोगिता में एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड के कैडेट होने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता हेतु देश भर के 17 एनसीसी निदेशालयों से चयनित 56 प्रतिभागियो द्वारा हिस्सा लिया गया। फाइनल राउंड हेतु चयनित पांच सर्वश्रेष्ठ आइडिया एंड इनोवेशन में से कैडेट वैष्णवी चौधरी द्वारा सड़क हादसों और दुर्धटनाओं पर नियत्रंण के लिए ब्लाइंड टर्न वार्निग मैकेनिज्म थीम पर अपना आईडिया माॅडल प्रस्तुत किया गया जिसे महानिदेशक एनसीसी ले0 जनरल गुरबीरपाल सिंह, सीडीएस, रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, रक्षा सचिव एवं अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के समक्ष प्रदर्शित किया गया है। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रुड़की के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी द्वारा कैडेट वैष्णवी चौधरी एवं विद्यालय के सहयोगी एनसीसी अधिकारी कैप्टन विशाल शर्मा व सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल को कैडेट की इस शानदार उपलब्धि पर शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा एनसीसी कैडेट वैष्णवी चौधरी की शानदार उपलब्धि पर शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए बटालियन में कैडेट वैष्णवी को आईडिया एवं इनोवेशन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25 हजार की धनराशि देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। कमान अधिकारी ने बताया कि एनसीसी युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ उत्तम वातावरण प्रदान कर उनमें नेतृत्व क्षमता, चरित्र, साहस, रोमांच, सामाजिक सेवा, देश भक्ति आदि गुणों का विकास करता है। कार्यक्रम के अवसर पर ले कर्नल अमन कुमार सिंह, सूबेदार मेजर अमर सिंह, सूबेदार सुनील सिंह, बीएचएम भरत सिंह, मुख्य सहायक गोपाल शर्मा, प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर, जीसीआई किरण बिहानिया, डीईओ सन्दीप बुड़ाकोटी, मीनाक्षी, धर्म सिंह, सुनील, अश्वनी, राजवीर, सुभाष, विमल, पुरषोत्तम, अनुज गिरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page