मियां रिजवी ने वार्ड नंबर 6 की जनता का जताया दिल की गहराइयों से आभार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (देशराज पाल/राजपाल)। नगर पालिका मंगलौर वार्ड नंबर 6 से सभासद का चुनाव लड़े आस मोहम्मद को वार्ड की जनता ने चुनाव जीताकर रिकॉर्ड कायम किया है। भाई मियां रिजवी ने जीत दिलाने पर वार्ड वासियों का दिल की गहराइयों से आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 6 के लोगों का जितना भी शुक्रिया अदा किया जाए वह बेहद कम होगा।
नगर पालिका मंगलौर चुनाव 2025 में इस बार जनता ने बहुत सोच समझ कर अपना नेता चुना है। मंगलौर के पठानपुरा वार्ड नंबर 6 से मियां रिजवी ने अपने बड़े भाई आस मोहम्मद को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारा था। वार्ड नंबर 6 की जनता ने मियां रिजवी पर अपना भरोसा जताते हुए भाई आस मोहम्मद को जीत दिलाने का बड़ा काम किया। भाई मियां रिजवी ने वार्ड के लोगों से कहा कि चुनाव में जो भी वायदे किए गए हैं उन्हें वार्ड की जनता के साथ मिलकर पूरा करेंगे। अपने वार्ड में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। वार्ड में जो भी समस्याएं हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। जीत दिलाने पर मियां रिजवी ने वार्ड की जनता का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करते हुए आभार जताया है।