शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने वालों को किसी भी हालात में बक्शा नहीं जायेगा

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। लोक शान्ति बनाये रखने को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कोतवाली लक्सर के समस्त पुलिस फोर्स व पीएसी द्वारा कस्बा क्षेत्र लक्सर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
मंगलवार कस्बा क्षेत्र लक्सर देहात क्षेत्र ग्राम दाबकी कला, ढाडेकी, भूरनी, भूरना, कुआं खेड़ा आदि गांवों में निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखे व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई। समस्त क्षेत्रवासियों को हिदायत दी गई कि थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने वाले अनावश्यक तत्वो को किसी भी हालात में नहीं बक्शा जायेगा व कठोर कानूनी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। थाना क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।