महापौर अनीता देवी अग्रवाल ने देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। नवनिर्वाचित रुड़की महापौर अनीता देवी अग्रवाल ने कल देहरादून पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
आपको बता दे कि देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में है। रुड़की से मेयर बनी अनीता देवी अग्रवाल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए कल देहरादून पहुंची। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेयर अनीता देवी अग्रवाल का अभिवादन शिवकर करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। महापौर अनीता देवी अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह देश को पूरी दुनिया में चमकने का काम कर रहे हैं वैसे ही वह रुड़की में ऐतिहासिक कार्य करेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी मेयर अनीता देवी अग्रवाल को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।