नवनिर्वाचित सभासद मोहम्मद कलीम ने वार्ड वासियो का जताया आभार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (देशराज/राजपाल)। नवनिर्वाचित सभासद मोहम्मद कलीम ने जीत के लिए अपने वार्ड वासियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों ने उन्हें दूसरी बार सभासद बना कर नगर पालिका मंगलौर में भेजा है वह इसके लिए उनका दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करते हैं।
मंगलौर नगर पालिका चुनाव 2025 में दूसरी बार निर्दलीय तौर पर वार्ड नंबर 7 मोहल्ला बंदरटोल से जीत कर आए मोहम्मद कलीम ने क्षेत्र की जनता का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें एक बार फिर दूसरी बार जो मौका दिया है वह इसके लिए अपने वार्ड वासियों का सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी अपने वार्ड में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं उनकी जो भी समस्या है वह उनके पास आ सकते हैं और वह हरदम उनके साथ खड़े रहेंगे।