February 8, 2025

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में चमन लाल महाविद्यालय की छात्राओं एवं जरूरतमंदों को साइकिल का किया वितरण

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की/लंढौरा (देशराज पाल)। चमन लाल महाविद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में महाविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण एवं एनसीसी कैडेट द्वारा परेड का आयोजन किया गया। तत्पश्चात वीर अमर शहीदों की शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के द्वितीय चरण का कार्यक्रम महाविद्यालय के सभागार कक्ष में संचालित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के संस्थापक पंडित ईश्वर चंद्र शर्मा एवं  महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा सचिव अरुण हरित एवं कोषाध्यक्ष अतुल हरित ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा एवं कोषाध्यक्ष अतुल हरित  ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को उनके इस भव्य कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा आगामी दिनों में होने वाली खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा महाविद्यालय की विगत वर्षों की उपलब्धियां पर भी प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुण निधि फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव सक्सेना एवं निमिषा सक्सेना NGO, नई दिल्ली एवं अंकुश कौशिक अध्यक्ष सीएसआर फंड वित्त मंत्रालय भारत सरकार भी उपस्थित रहे। देश भक्ति गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मेरा रंग बसंती चोला एवं अन्य देशभक्ति गीतों पर अपनी भव्य प्रस्तुति पेश की तथा छात्राओं ने सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डोली,  निशु, आर्यन, राखी, अनु ने अपनी देशभक्ति गीतों पर भव्य प्रस्तुति पेश की। इसी श्रृंखला में गुन निधि फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव सक्सेना एवं अंकुश कौशिक के माध्यम से महाविद्यालय की छात्राओं एवं गरीब जरूरतमंदों को 25 साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सुशील उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा की इस प्रकार के आयोजन छात्राओं के आत्मविश्वास में वृद्धि करते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे कॉलेज की छात्राएं कई किलोमीटर पैदल चलकर महाविद्यालय आती है काफी संघर्ष के बाद वह अपनी निरंतर अध्ययन जारी रखती हैं। उन्होंने विगत उपलब्धियां का वर्णन करते हुए अपने संबोधन में बताया कि विगत वर्षों में छात्र-छात्राओं ने यूजीसी नेट एवं विश्वविद्यालय की कई प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना विशेष स्थान बनाया है। विगत वर्षों में विश्वविद्यालय चैंपियन भी महाविद्यालय की टीम रही है। ओलंपिक स्तर की  कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन विगत दिनों में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश शर्मा, कृषि विज्ञान विभाग का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम समन्वयक सांस्कृतिक समिति की प्रभारी डॉ.श्वेता ने सभी आगुंतको का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में समस्त छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *