February 6, 2025

महानगर कांग्रेस ने 12 को दिखाया बाहर का रास्ता, 5 को भेजा नोटिस

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। महानगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित के आरोप में 12 को कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शुक्रवार प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में महानगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव 2025 में पार्टी विरोधी गतिविधियों जैसे कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ना, सोशल मीडिया में पार्टी अनुशासन की सीमा को लांघना, भीतरघात करने में शामिल होने पर कांग्रेस पार्टी की मेयर प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशियों के द्वारा की गई शिकायत के विचारर्थ 6 वर्ष के लिए तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है। निष्कासित होने वालों में साहिल सलमानी, मुबशिर एडवोकेट, साजिद कुरेशी, सालिम गॉड, जावेद गॉड, डॉ० रणवीर नागर, कमल चावला, ताहिर, गौरव प्रधान, प्रणय प्रताप सिंह, केहर सिंह, शमीम बिझौली शामिल हैं। महानगर जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने बताया की पांच को कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *