भाजपा के गढ़ में यशपाल राणा व श्रेष्ठा राणा ने किया जनसंपर्क, मिठाई और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। भारतीय जनता पार्टी के गढ़ में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे यशपाल राणा की पत्नी श्रेष्ठा राणा ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गों, महिलाओं, व्यापारियों समेत भारी संख्या में लोगों ने यशपाल राणा और श्रेष्ठा राणा का मिठाई खिलाकर तथा फूल मालाओं से लादकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान जमकर यशपाल राणा और श्रेष्ठा राणा जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
बुधवार को यशपाल राणा ने अपनी पत्नी श्रेष्ठा राणा के साथ भारी समर्थकों को लेकर भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले रामनगर में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। बताया गया है कि रामनगर द्वार पर जैसे ही यशपाल राणा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे तो वहां पर मौजूद व्यापारियों और युवाओं तथा महिलाओं ने उनका मिठाई खिलाकर व मालाओं से लादकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान जमकर यशपाल राणा और श्रेष्ठा राणा जिंदाबाद के नारे लगाए गए। भाजपा का गढ़ कहे जाने वाला रामनगर में निर्दलीय प्रत्याशी का इस तरह स्वागत और सादर सत्कार होगा यह कोई नहीं जानता था। लेकिन जब यशपाल राणा ने अपनी पत्नी को साथ लेकर उनके पक्ष में लोगों से घर-घर जाकर वोट की अपील की तो लोगों ने भी अपना दिल बड़ा करते हुए यशपाल राणा की पत्नी श्रेष्ठा राणा को जीत का आशीर्वाद दिया। रामनगर में यशपाल राणा का जोरदार स्वागत और तूफानी जनसंपर्क की जानकारी लगने पर भाजपा नेताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है। जनसंपर्क के दौरान रामनगर के स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उनके साथ रहे।