प्रतिभा पाल ने वार्ड नंबर 9 में घर-घर जाकर मांगे वोट

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। वार्ड नंबर 9 मोहनपुरा में भाजपा प्रत्याशी एवं उनके पति देवराज पाल ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड वासियों से वायदा किया कि यदि उन्होंने उन्हें जीत कर नगर निगम में भेजा तो वह वार्ड में विकास की कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड 9 में जो भी समस्याएं हैं उन्हें वार्ड वासियों के साथ मिलकर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान ने उन पर जो विश्वास जता कर उन्हें वार्ड 9 से प्रत्याशी बनाया है वह उस पर खड़ा उतरेंगे। वार्ड के लोगों ने भी देवराज पाल की पत्नी प्रतिभा पाल के पक्ष में ही मतदान करने की बात कही है।