स्वतंत्रता सेनानियों के हितचिंतक थे डॉ श्याम सिंह नाग्यान

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की ओर से प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को ’10 बजे 10 मिनट शहीदों के नाम’ से चलाए जा रहे देश व्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत आज रुड़की के विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के उत्तराधिकारी गण तथा नगर के गणमान्य नागरिकों ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को यादकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
रुड़की में मुख्य कार्यक्रम सुनहरा स्थित ऐतिहासिक वटवृक्ष के नीचे स्थापित शहीद स्तंभ पर आयोजित किया गया। राष्ट्रगान के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में उत्तराधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की कुर्बानियों को याद किया। जनपद हरिद्वार के एकमात्र शहीद स्व.जगदीश वत्स के भतीजे श्रीपाल वत्स ने कहा कि इस देश को आजाद कराने में स्व.जगदीश वत्स जैसे अनेक युवाओं ने अपनी जान की कुर्बानियां दी हैं तब कहीं जाकर यह देश आजाद हुआ है। हमें इस देश की आजादी की कीमत को पहचानना चाहिए और इसकी रक्षा के लिए अब हम सब उत्तराधिकारी गण को तत्पर रहना चाहिए। अमर शहीद जगदीश वत्स के भांजे साहित्यकार डॉ श्रीगोपाल नारसन ने शहीदों को अपनी भावांजलि अर्पित की तथा कुंजा बहादुरपुर से उठी क्रांति का स्मरण किया। उन्होंने इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों के हित चिंतक तथा इस आयोजन में नियमित रूप से उपस्थित रहने वाले स्वर्गीय डॉ श्याम सिंह नागयान को भी याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी ने इस मौके पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा सभी को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष देशबंधु तथा उत्तराधिकारीगण हरिशंकर सैनी,श्रीमती राजकुमारी सैनी, अनीता चौहान ने भी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। आज के कार्यक्रम में रणवीर सिंह रावत, हरपाल सिंह आर्य, संजीव कुमार सैनी एवं देवांश आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।बाद में ब्लाक रुड़की स्थित स्वतंत्रता सेनानियों के स्मृति स्तंभ पर भी सभी उत्तराधिकारी गण पहुंचे तथा अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ब्लाक भगवानपुर स्थित स्वतंत्रता सेनानियों के स्मृति स्तंभ पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के वरिष्ठ सदस्य नवीन शरण निश्चल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा राष्ट्रगान के बाद उपस्थित सभी उत्तराधिकारियों ने अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों/शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। भगवानपुर के कार्यक्रम में राजीव कुमार सैनी, मोहित सैनी, कमलेश सैनी एवं मास्टर राजपाल सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।