महानगर अध्यक्ष राजेंद्र और प्रत्याशी पति सचिन गुप्ता ने किया मंजू कश्यप के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। कांग्रेस प्रत्याशी पति सचिन गुप्ता एवं महानगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने नगर निगम क्षेत्र रुड़की के पुरानी तहसील वार्ड नंबर 37 में पार्षद पद की प्रत्याशी मंजू कश्यप के चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ संयुक्त रूप से किया। महानगर जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कार्यालय शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी लोगों से आगामी चुनाव में मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता एवं वार्ड नंबर 37 पार्षद प्रत्याशी मंजू कश्यप के पक्ष में मतदान की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी पति सचिन गुप्ता ने कहा कि यदि नगर निगम में मेयर और पार्षद कांग्रेस पार्टी का होगा तभी वार्ड का विकास संभव है। उन्होंने वार्ड वासियों से अधिक से अधिक मतदान कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता और पार्षद प्रत्याशी मंजू कश्यप के पक्ष में करने की अपील की। उन्होंने वार्ड के लोगों को विश्वास दिलाया कि यदि वह जीत कर आए तो वार्ड में जो भी समस्याएं होंगी सबको प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। इस मौके पर भारी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद रहे।