जहां भाजपा पार्टी के झंडे को ही पैरों तले रौंदा जा रहा हो वहां कैसे बने भाजपा का मेयर

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। आज पूरे विश्व में भारतीय जनता पार्टी का जहां डंका देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजा रहे हैं। वही रुड़की नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय में पार्टी के झंडे को पैरों तले रौंदा जा रहा है। क्या यह अपमान पार्टी बर्दाश्त कर पाएगी और क्या ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी नगर निगम रुड़की का मेयर बनने लायक है। यह सवाल हम नहीं शहर की जनता कर रही है। शहर के बुजुर्ग कह रहे हैं जो लोग पार्टी के झंडे का ही सम्मान नहीं कर पा रहे हैं वह कैसे मेयर बनकर पद का सम्मान कर पाएंगे। यह बड़ा सवाल आज पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन बीटी गंज में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के कर कमल द्वारा किया गया। चुनावी कार्यालय उद्घाटन की पार्टी पदाधिकारी द्वारा बेहद ही शानदार तैयारियां की गई थी। चुनावी कार्यालय उद्घाटन में हर वर्ग के लोगों का जमावड़ा भी लगा हुआ था। चुनावी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता रेलियों के माध्यम से भीड़ लेकर पहुंच रहे थे। लेकिन यहां भाजपा के चुनावी कार्यालय में लोगों की भीड़ तो काफी उमड़ी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के झंडे का सम्मान होता नहीं दिखाई दिया। बल्कि उल्टा भारतीय जनता पार्टी के झंडे को पैरों तले जरूर रोंदते हुए देखा गया है। भाजपा पार्टी के झंडे को पैरों तले रौंदने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी दो दिन पूर्व पार्टी के झंडे को ऐसे ही पैरों तले रौंदने का मामला सामने आ चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी ना तो पार्टी प्रत्याशी इस ओर कोई ध्यान दे रहा है और ना ही पार्टी प्रत्याशी के समर्थक। अब ऐसे में शहर में चर्चा हो रही है कि जब पार्टी प्रत्याशी के चुनावी कार्यक्रमों में पार्टी के झंडे का घोर अपमान किया जा रहा है तो फिर क्या यह मेयर बनने लायक है। अब देखना होगा कि क्या भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता इस पर कोई ध्यान देते हैं या फिर ऐसे ही पार्टी के झंडे का अपमान होता रहेगा।