February 6, 2025

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले हमें लेने होंगे कठोर निर्णय, अब जवाबदेही करनी होगी तय

0
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली (देशराज पाल/एजेंसी)। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी कार्य समिति की बैठक में महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में पार्टी के हालिया चुनाव प्रदर्शन पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। इतना ही नहीं आगामी दिल्ली चुनाव और संसद सत्र के लिए रणनीतियां भी एजेंडे में रखी। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व प्रमुख राहुल गांधी, एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश मौजूद रहे। सीडब्ल्यूसी ने विभिन्न चुनाव परिणामों का विश्लेषण किया। पार्टी के गठबंधन को झारखंड में जीत तो मिली पर महाराष्ट्र और हरियाणा में हुई हार पर भी मंथन किया गया।
सीडब्ल्यूसी की यह बैठक संभावित गठबंधनों सहित दिल्ली और बिहार में आगामी चुनावों की तैयारी पर भी फोकस थी। बैठक में खड़गे ने कहा हमें तुरंत चुनावी नतीजों से सबक लेते हुए संगठन के स्तर पर अपनी सभी कमजोरियों और खामियों को दुरुस्त करने की जरूरत है, ये नतीजे हमारे लिए संदेश हैं। उन्होंने कहा कि आपसी एकता की कमी और एक-दूसरे के ख़िलाफ़ बयानबाजी हमें काफी नुकसान पहुंचाती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरी है कि हम सख्ती से अनुशासन का पालन करें और एकजुट रहें। हमें समय से निर्णय लेने होंगे और जवाबदेही तय करनी होगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हालिया विधानसभा चुनावों में हमें धक्का लगा है, इसीलिए हमें कठोर निर्णय लेने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *