बाइक ट्रक भिंडत में बाइक की टंकी ब्लास्ट, दो युवकों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत, एक गंभीर

Getting your Trinity Audio player ready...
|
बिहार/गया (देशराज पाल)। बाइक और ट्रक की जबरदस्त भिंडत में बाइक की टंकी में ब्लास्ट हो जाने से बाइक सवार दो युवकों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई है जबकि एक साथी की हालात गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और मृतको के परिजनों को सूचना दे दी है। सूचना मिलने के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का अस्पताल के बाहर रो-रोकर पूरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात गया जिले के अतरी टेउसा मानपुर मुख्य सड़क मार्ग पर सीढ शिवाला के नजदीक ट्रक और बाइक की जबरदस्त भिंडत हो गई। बाइक की ट्रक में भिड़ंत होते ही बाइक की टंकी में ब्लास्ट हो गया। बाइक की टंकी में ब्लास्ट होते ही बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की जिंदा जलकर तड़प तड़प कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनका एक साथी गंभीर झुलस गया। ब्लास्ट की आवाज सुनकर लोग मौके की ओर दौड़े भी थे लेकिन वह चाह कर भी जल रहे युवकों को नहीं बचा पाए। आनन-फानन में मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृर्तको के शव को शिनाख्त करने के बाद शव को सरकारी अस्पताल में भिजवाए और गंभीर झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों को के परिजनों को सूचना दे दी है। सरकारी अस्पताल में पहुंचे मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतकों के नाम दीपक कुमार पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी पाली गांव थाना अतरी, अमरजीत कुमार पुत्र रविंद्र निवासी बंधु बीघा गांव व गंभीर झुलसे युवक का नाम राजु कुमार ग्राम पाली बताया है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने के साथ ही ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।