रुड़की, भगवानपुर, झबरेड़ा, बुग्गावाला, मंगलौर, लक्सर, कनखल पुलिस ने युद्ध स्तर पर चलाए सत्यापन अभियान

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। पूरे जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने युद्ध स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कई मकान मालिक को चेतावनी देकर छोड़ा तो दर्जनों से ज्यादा स जुर्माना भी वसूल किया गया। जिले की थाना, कोतवाली पुलिस द्वारा इस सत्यापन अभियान से मकान मालिकों में पूरा दिन हड़कंप रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह गंभीर है और उन्होंने जिले के थाना, चौकी, कोतवाली प्रभारी को सत्यापन को लेकर आदेश जारी कर रखे हैं। इतना ही नहीं पुलिस के आला अधिकारियों को भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर नजर अंदाज न किए जाने की चेतावनी दे रखी है। इसी के फल स्वरुप जिले के थाना कोतवाली पुलिस द्वारा समय-समय पर सत्यापन अभियान से लेकर चेकिंग तक को लेकर पुलिस सतर्क है और समय-समय पर अभियान चलाकर गलत काम करने वाले लोगों को सबक सिखाने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में आज यानी रविवार को कनखल थाना, बुग्गावाला थाना, भगवानपुर, झबरेड़ा, मंगलौर, रुड़की, लक्सर, समेत तमाम थाना कोतवाली पुलिस ने युद्ध स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को पहली बार चेतावनी देकर छोड़ा तो दर्जनों मकान मालिकों से मोटा जुर्माना भी वसूल किया। पुलिस के इस अभियान से पूरा दिन मकान मालिकों में हड़कंप सा मचा रहा।