महात्मा गांधी की 155वीं जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता सेवा अभियान एवं व्याख्यान का आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/लंढौरा (देशराज पाल)l चमन लाल महाविद्यालय में महात्मा गांधी की 155वीं जयंती की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय में स्वच्छता सेवा अभियान एवं व्याख्यान आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अरुण हरित एवं समस्त शिक्षकों ने बापू एवं लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सांस्कृतिक समिति द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा छात्रों के माध्यम से परिसर एवं बाहरी क्षेत्र से कूड़ा को एकत्रित किया गया। स्वच्छता ही सेवा है बापू के इस अविस्मरणीय योगदान को भूलाया नहीं जा सकता। लंढौरा नगर के कस्बे क्षेत्र में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया ताकि युवा पीढ़ी स्वच्छता के लिए आगे आ सके एक नया संदेश देने का प्रयास भी किया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने बापू को याद करते हुए उनकी राष्ट्रभक्ति की सेवा से प्रेरणा लेने के लिए सभी को आह्वान किया। उन्होंने बताया कि आज बापू के विचारों की अत्यंत आवश्यकता है। वर्तमान दौर में अहिंसा के रास्ते पर चलकर हम राष्ट्र को विश्व गुरु बना सकते हैं। कार्यक्रम समन्वयक सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. श्वेता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. मोहम्मद इरफान ने 17 सितंबर से गांधी जयंती तक चले इस स्वच्छता सेवा अभियान के लिए सभी शिक्षकों एवं सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित भी किया इसी क्रम में महाविद्यालय में बापू की याद में अंग्रेजी विषय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीपा अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को बापू की स्मृति में उपहार स्वरूप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र भेंट किया तथा लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान के नारे को भी याद करते हुए उनके राष्ट्रहित में किए गए कार्यों को भी याद किया। इसी श्रृंखला में राजनीतिक विषय में भी व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में तीर्थ प्रकाश राजकीय महाविद्यालय मंगलौर से आमंत्रित किए गए। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. नीशू ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने सफाई अभियान में प्रतिभाग करके अपना सहयोग प्रदान किया।