November 17, 2025

करतार सिंह भडाना ने विश्वकर्मा मंदिर निर्माण के लिए दान दिए 2 लाख 51 हजार रुपए

0
IMG_20251013_123039
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल/राजपाल)। जब से पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा नेता करतार सिंह भडाना मंगलोर विधानसभा में सक्रिय हुए हैं तभी से वह क्षेत्र के लोगों के लिए बड़े मददगार साबित हो रहे हैं। समय-समय पर वह मंगलौर विधानसभा के गांव में पहुंचकर वहां की समस्याओं को देख उन्हें पूरा करने का अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नहीं कहीं दान देने की बात आती है तो उसमें भी वह पीछे नहीं रह रहे हैं। दान देने का एक ऐसा ही फिर मामला सामने आया है जहां पर पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भडाना ने गुरुकुल नारसन में विश्वकर्मा मंदिर निर्माण के लिए 2 लाख 51 हजार रुपए दान दिए हैं। दान दिए जाने से खुश नजर आए श्री विश्वकर्मा जनकल्याण जागृति मंच समिति पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनका आभार जताया है।
रविवार को गुरुकुल नारसन स्थित अपने कैंप कार्यालय पर मंगलोर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा नेता करतार सिंह भडाना को श्री विश्वकर्मा जन कल्याण जागृति मंच समिति रजिस्टर्ड गुरुकुल नारसन के अध्यक्ष श्रीकांत धीमान समेत पदाधिकारियों ने करतार सिंह भडाना को विश्वकर्मा भगवान की फोटो देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। समिति अध्यक्ष श्रीकांत धीमान ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा नेता करतार सिंह भडाना ने जो 2 लाख 51 हजार दान दिए हैं उसके लिए वह उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि करतार सिंह भडाना मंगलौर विधानसभा में अपनी जिम्मेदारी बिना पद के रहते हुए निभा रहे हैं जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि 2027 में करतार सिंह भडाना मंगलौर विधानसभा से चुनाव लड़े तो समाज के लोग उन्हें बड़ी मात्रा में अपना वोट देकर जीत दिलाने का काम करेंगे। जब वह बिना पद के ही क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहते हैं तो विधायक बनने के बाद तो कितना मंगलौर विधानसभा का विकास करेंगे इसकी कल्पना तो अभी से क्षेत्र के लोगों की जुबान पर है। पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भडाना ने कहा कि वह कुछ नहीं दे रहे हैं जो भी दिलवा रहा है वह ऊपर वाला है और उसी के सहारे पूरी दुनिया चल रही है। उन्होंने कहा कि मैं तो बहुत ही छोटा सा आदमी हूं। मेरी इतनी हैसियत नहीं कि मैं किसी को कुछ दे सकूं। यह कहते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने करतार सिंह भडाना जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान भाजपा नेता करतार सिंह भडाना ने अन्य गांव से आए लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर सम्मानित करने वालों में कृष्ण लाल धीमान, निवेश धीमान, मास्टर दिनेश धीमन, सुधीर धीमान, रविंद्र उर्फ लाल सिंह धीमान, विनोद धीमान, रमेश चंद्र धीमान, सुभाष चंद्र धीमान आदि समिति के पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page