November 13, 2025

रानीपुर पुलिस ने किया अन्तर्राज्यीय ऑटोलिफ्टर गैंग का पर्दाफाश

0
IMG_20250717_154442
Getting your Trinity Audio player ready...

हरिद्वार (देशराज पाल)। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राज्यीय ऑटोलिफ्टर गैंग का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना सहित तीन को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी की गई भारी संख्या में मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरोह में एक नाबालिक भी शामिल है। पकड़े गए शातिर बदमाश भीड़भाड़ वाले इलाके को चुनते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली में अन्तर्राज्यीय ऑटोलिफ्टर गैंग का पर्दाफाश करते हुए बताया कि सन्नी कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम भारूवाला गोवर्धनपुर थाना खानपुर हरिद्वार ने अपनी मोटरसाइकिल स्पलेण्डर नं0 UK 08 AY 5554 को अज्ञात चोर द्वारा पीठ बाजार सेक्टर-4 से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं कोतवाली रानीपुर पुलिस क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी के अपराधो की रोकथाम एवं वाहन चोरो की धरपकड हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सीआईयू हरिद्वार की टीम के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। टीम द्वारा मेनअली पुलिसिंग एँव इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के माध्यम से लगातार प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान रानीपुर पुलिस टीम एंव सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम ने चैकिंग अभियान चलाकर मनोकामना मन्दिर तिराहा के पास निर्मल बस्ती जाने वाले कच्चे रास्ते से चोरी की बाइक के साथ तीन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों ने स्वयं की जरूरतो को पूरा करने के लिये हरिद्वार, देहरादून, सहारनपुर उ0प्र0 आदि क्षेत्रों से भी कई मोटर साईकिलें चोरी करना एवं इस अपराध में अपने साथ स्वयं के एक नाबालिक रिश्तेदार को भी शामिल करना बताया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गयी मोटर साईकिलों को हरिद्वार लाकर टिबडी से आगे बी0एच0ई0एल0 स्टेडियम की तरफ जाने वाली सडक से जंगल की ओर जाने वाली पगडंडी पर अन्दर जाकर झाडियों से 9 चोरी की मोटर साईकिले जिसमें 1 मोटरसाइकिल थाना ज्वालापुर से चोरी के मुकदमें से सम्बन्धित है तथा अन्य बरामद हुयी मोटर साईकिलो की जानकारी की जा रही है। पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि हमारे द्वारा उनके चेचिस नंबर को हटाकर इन मोटरसाइकिलों को अलग-अलग जगह बेचना था जिसमें हमें एक अच्छा मुनाफा हो जाता है। अपराधियों ने बताया कि पहले वह देहरादून में एक टेंट हाउस की दुकान में काम करते थे जहां इन्होंने मोटा मुनाफा कमाने के लिए मोटरसाइकिल चोरी कर उनके नंबर एवं चेचिस नंबर बदलकर बेचने का प्लान बनाया था। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के नाम सुखदेव पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम बुग्गावाला थाना बुग्गावाला, नितिन पुत्र अशोक निवासी ग्राम दौड़बसी थाना बुग्गावाला, एक विधि विवादित किशोर बताया है। इनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, व0उ0नि0 मनोहर रावत, कोतवाली रानीपुर, उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर, अ0उ0नि0 रीना कुंवर, कोतवाली रानीपुर, अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, कोतवाली रानीपुर, हे0का0 28 गोपीचन्द, कोतवाली रानीपुर, हे0का0 300 प्रदीप अतवाडिया, कोतवाली रानीपुर, का0 176 गम्भीर तोमर, कोतवाली रानीपुर, का0 1041 अर्जुन रावत, कोतवाली रानीपुर, का0 1329 दीप गौड, कोतवाली रानीपुर, का0 1365 उदय नेगी, कोतवाली रानीपुर, सी0आई0यू0 टीम में निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, का0 वसीम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page