November 13, 2025

शिवभक्तों की सेवा करना बड़ा पुण्य का कार्य:सीओ विवेक कुमार

0
IMG_20250717_210212
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल/राजपाल)। कांवड़ मेला अब अपने पूरे चरम पर पहुंचता जा रहा है तो वहीं पुलिस महकमा भी शिवभक्तों की सेवा करने से पीछे नहीं रह रहा है। मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने कहा कि सावन माह में शिवभक्तों की सेवा करना ही बड़ा पुण्य का कार्य है।
बृहस्पतिवार दोपहर बाद मंगलौर कोतवाली के बाहर सीओ विवेक कुमार, कोतवाल शांति कुमार और एसएसआई समेत कोतवाली के अन्य दरोगाओं ने मिलकर शिवभक्तो को फल और शरबत का वितरण किया। शिव भक्त कावड़ियों को फल और शरबत वितरण करते हुए सीओ मंगलौर ने कहा कि सावन माह में शिव भक्त कावड़ियों की सेवा करना भगवान शिव शंकर की आराधना करने के बराबर है। उन्होंने कहा कि शिव भक्त कावड़ियों की सेवा करने से शिव शंकर भी प्रसन्न होते हैं। उन्होंने बताया हरिद्वार से गंगा जल लेकर भारी संख्या में कांवड़िये अब मंगलौर से होकर अपने गंतव्य की तरफ निकल रहे है। जनपद हरिद्वार पुलिस दिन रात शिवभक्तो कि सेवा में जुटी हुई है। भोलो को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसलिए सड़कों पर उतरकर शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ यात्रा को सम्पन्न कराने में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page