गजब बेताबी: महापौर ने रिबन काटा, पति ने नारियल फोड़ कर सड़क तोड़ने का ही कर दिया उद्घाटन

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। ऐसी भी क्या जल्दी और क्या बेताबी की सड़क बनने का भी इंतजार नहीं हो पाया। जी हां सड़क तोड़ने का ही महापौर ने रिबन काटा तो पति ने नारियल फोड़ कर उसका उद्घाटन कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया। यही वाहवाही आज शहर में जोरों शोरों पर चर्चा का विषय बनी रही।
अब बरसात शुरू हो चुकी है और शहर की कॉलोनी में ही नहीं बल्कि शहर के मुख्य बाजार से लेकर सड़कों तक में जल भराव की समस्या ने एक बार फिर नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। समय रहते मेयर द्वारा काम ना किए जाने से जल भराव की समस्या उत्पन्न हो रही है और लोगों में मेयर के प्रति दिन प्रतिदिन आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। अब शायद इसी आक्रोश को कम करने की ठान चुकी मेयर और उनके पति जल्दबाजी में सड़क बनाने से पहले ही सड़क तोड़े जाने का रिबन काटकर उद्घाटन किया जा रहा है तो उनके पति नारियल फोड़ कर उद्घाटन कर रहे हैं जो कि शहर में हंसी का पात्र बन रहा है। अब बरसात में मेयर द्वारा सड़कों और नालियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हुआ और जल्दबाजी में उद्घाटन किये जा रहा है जो कि शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। शहर के लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पहले ही काम कर लिया जाए तो फिर इतनी जल्दबाजी और इतनी बेताबी भी ना हो कि सड़क बनने का भी इंतजार ना किया जाए।