नकाबपोश बदमाशों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण उड़ाए

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। बंद पड़े मकान में चोरी होने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। चोर पुलिस को एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम देकर चुनौती देते आ रहे हैं लेकिन पुलिस इन चोरों को पकड़ पाने में नाकामयाब साबित होती दिखाई दे रही है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति रोष उत्पन्न हो रहा है। चोरी का एक ऐसा ही मामला डिफेंस कॉलोनी से सामने आया है जहां पर चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया है। पीड़ित मकान स्वामी ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है । पुलिस तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान स्वामी पूनम निवासी डिफेंस कॉलोनी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पति रेलवे में सिपाही के पद पर है और इन दिनों उनकी ड्यूटी तमिलनाडु में चल रही है। उन्होंने बताया कि वह बच्चों की छुट्टी होने के चलते अपने मूल गांव ताजपुर जिला मुजफ्फरनगर गई हुई थी इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर मकान में रखी लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण सहित हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। सिविल लाइन कोतवाल ने मामले में तहरीर के आधार पर नकाबपोश बदमाशों की तलाश के लिए प्रयास शुरू कर दिए। उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा।