दिनदहाड़े घर के ताले तोड़ लाखों की चोरी, पुलिस में हड़कंप

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। चोरों के हौसले इतने बढ़ते जा रहे हैं कि वह अब रात में नहीं बल्कि दिनदहाड़े ही चोरी की वारदात को बेधडक अंजाम दे रहे हैं।लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ना तो दूर उनकी पहचान तक भी नहीं कर पा रही है। चोरी का एक ऐसा ही मामला रामनगर क्षेत्र से आया है जहां से चोरों ने एक मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला है। मामले में सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर में कमल बत्रा व्यापारी का अपना घर है। बताया गया है कि रोजाना की भांति आज भी वह सुबह के समय अपने घर का ताला लगाकर बीटी गंज स्थित अपनी दुकान पर चले गए। दोपहर बाद जब वह खाना खाने के लिए घर पहुंचे तो घर के ताले टूटे हुए देख उनके होश उड़ गए। घर में घुसे चोरों ने एक-एक कमरे को बारीकी से कंघाला। बताया गया है कि घर में रखें हजारों रुपए की नगदी सहित लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण लेकर चोर साफ हो गए हैं। दिनदहाड़े घर से ताले तोड़कर चोरी की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस व्यापारी की तहरीर पर चोरों की तलाश करने में जुटी है।