घोषणा के डेढ़ साल बाद भी शहीद द्वार नहीं बनवा पाए विधायक वीरेंद्र जाती

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (देशराज पाल/राजपाल)। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती अब विधानसभा में अपनी वो मजबूत पकड़ खोते जा रहे हैं जो उन्हें चुनाव के समय मिली थी। लोगों में विधायक के प्रति विश्वास खत्म होता जा रहा है और इसी का नतीजा है कि विधायक वीरेंद्र जाती से लोग दूर होते जा रहे हैं। इतना ही नहीं उनके द्वारा किए गए वायदे भी आज तक पूरे नहीं किए गए हैं जिसके चलते लोगों में उनके प्रति रोष उत्पन्न हो रहा है। उनके द्वारा घोषणा का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर विधायक वीरेंद्र जाति ने गांव गदरजुड्डा में एक शहीद द्वार बनवाने की घोषणा की थी लेकिन लंबा समय गुजर जाने के बाद भी आज तक वह उसे नहीं बनवा पाए हैं।
झबरेड़ा विधानसभा से विधायक वीरेंद्र जाति का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। इतना ही नहीं क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि वह खुद अपनों के बीच से ही बेगाने होते चले जा रहे हैं। उनके खास लोग उनसे दूर हो रहे हैं। यह सब उनकी ही देन है क्योंकि उनका अब शायद झबरेड़ा विधानसभा की जनता के प्रति रवैया ठीक नहीं दिख रहा है जिसके चलते ही वह झबरेड़ा विधानसभा में किए गए अपने वादों को अभी तक पूरा नहीं कर पाए हैं। उनके द्वारा ऐसी ही एक घोषणा 16 दिसंबर 2023 को उस समय की गई थी जब बरदांग सिक्किम में शहीद हुए नायक प्रदीप कुमार निवासी ग्राम गदरजुड्डा का अंतिम संस्कार गांव में ससम्मान किया जा रहा था। इस दौरान विधायक वीरेंद्र जाति ने घोषणा की थी कि शाहिद नायक प्रदीप कुमार के नाम से गदरजुड्डा गांव के मुख्य द्वार पर उनकी याद में एक शहीद द्वार बनवाया जाएगा। आज उस घोषणा को लगभग डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन विधायक द्वारा आज तक शहीद द्वार का निर्माण नहीं कराया गया है जिसके चलते शहीद के माता-पिता ही नहीं गांव के लोग भी विधायक से नाराज होते दिखाई दे रहे हैं। इतनी महत्वपूर्ण घोषणा को विधायक वीरेंद्र जाति कैसे भूल सकते हैं इसकी चर्चा झबरेड़ा विधानसभा में जोरो शोरों पर चल रही है। विधायक का अपनी विधानसभा में अगर यही हाल रहा तो आने वाले चुनाव में उन्हें जनता सबक सिखाने का काम भी कर सकती है। नाम न छापने की शर्त पर विधानसभा के कई लोगों ने तो साफ-साफ शब्दों में कहा है कि झबरेड़ा विधानसभा का इस बार विधायक बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो वीरेंद्र जाती पर विश्वास करके उन्हें वोट दिया था वह उस पर खरा नहीं उतर पाए हैं जिसके चलते क्षेत्र की जनता समस्याओं से जूझ रही है लेकिन विधायक शायद अपनी मस्ती में मस्त है।