July 14, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर असंभव को संभव करके दिखाया, ईरान में फंसे 110 भारतीयों को सुरक्षित लाए वापस

0
IMG_20250619_110458
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नागरिकों के प्रति कितनी चिंता करते हैं इसका एक उदाहरण इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए वहां से भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु तैयार किया गया है। इतना ही नहीं इस ऑपरेशन सिंधु के जरिए भारतीयों को वहां से निकाला भी गया है। आज एक फ्लाइट भारतीयों को लेकर नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची।दिल्ली पहुंचते ही भारतवासियों ने प्रधानमंत्री सरकार का आभार जताया और उन्होंने कहा कि उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी वह अपने देश वापस आ पाएंगे। यह सब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत ही हो पाया है। उन्होंने बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए उनके लंबे जीवन की कामना की।
इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बाद भारत ने ईरान में फंसे 110 भारतीयों की सुरक्षित वापसी करवाई है। ऑपरेशन सिंधु के तहत इन भारतीय छात्रों को लेकर पहला विमान शुक्रवार को आर्मेनिया के येरेवन से नई दिल्ली पहुंचा।विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है कि तेहरान में रहने वाले छात्रों को भारतीय दूतावास के साथ मिलकर सुरक्षित रूप से निकाला गया है। विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि भारतीय दूतावास की मदद से तेहरान में भारतीय छात्रों को शहर से बाहर निकाल लिया गया है। नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल की गहराई से आभार जताया और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही असंभव को एक बार फिर संभव करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि वह और उनके परिजन हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋणी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page