June 18, 2025

महिला लेखपाल का रिश्वत कांड सोशल मीडिया पर वायरल, निलंबित

0
IMG_20250610_132943
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। उत्तराखंड हो या उत्तर प्रदेश रिश्वत लेने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा नहीं की इन मामलों में कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रभावी कार्रवाई होने के बावजूद भी रिश्वत लेने के मामले कहीं ना कहीं से सामने आ ही रहे हैं। रिश्वत लेने का ऐसा ही एक और मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर तहसील की महिला लेखपाल का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसके बाद प्रशासन ने महिला लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला लेखपाल तिलहर तहसील से कुछ दिन पूर्व ही ट्रांसफर होकर सदर आई थी। वर्तमान में उक्त लेखपाल कपसेड़ा हल्का देख रही थी। उन पर आरोप है कि महिला लेखपाल में आवेदक को घर बुलाकर अवैध रूप से उससे खसरा नाम पर पैसे लिए। महिला लेखपाल का पैसा लेने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। वीडियो सामने आने पर एसडीएम सदर ने मामले में महिला लेखपाल को निलंबित कर दिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम से रिपोर्ट तलब की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला लेखपाल 100 रूपए लेते हुए दिखाई पड़ रही है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधि करवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल महिला लेखपाल का सोशल मीडिया पर रिश्वत लेने का मामला वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page