एनसीसी कैडेट्स के बीच पहुँचे एसपी अपराध/यातायात जितेंद्र मेहरा

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशित क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात जितेंद्र मेहरा एनसीसी कैडेट्स के विशेष कार्यक्रम में औरंगाबाद स्थित योगग्राम गुरुकुलम पहुंचे। उन्होंने छात्रों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों, यातायात और नशे के विरुद्ध किया जागरूक तथा उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए गए गौरा शक्ति ऐप व उत्तराखंड पुलिस एप्प के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कर उन्हें जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि कैसे छोटी-छोटी सतर्कताएँ हमें बड़े खतरों से बचा सकती हैं, सभी बच्चे भविष्य के नागरिक हैं आप लोग भविष्य में किसी भी क्षेत्र में अपना योगदान दे सकते हैं जिस लिए हमें सभी जानकारियां होना आवश्यक है। इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक 31 बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने न केवल जानकारी प्राप्त की बल्कि सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।