भाकियू टिकैत ने अधिशासी अभियंता विद्युत के नाम ज्ञापन मंगलौर दारोगा को सौंपा

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (राजपाल)। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने एक पांच सूत्रीय ज्ञापन अधिशासी अभियंता रुड़की के नाम मंगलौर के दरोगा को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने शीघ्र अति शीघ्र मांगों को पूरा करने की मांग की।
बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलौर दरोगा के पास पहुंचा और एक पांच सूत्रीय ज्ञापन अधिशासी अभियंता रुड़की के नाम दरोगा को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि मंगलौर बिजली घर से बाहर सडक झबरेड़ा रोड पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। वहां पर हमारी गाडी का भी एक्सीडेंट हुआ था जिसमे हम लोग बाल बाल बचे थे। उन्होंने मांग की कि बिजली घर के गेट के आगे पीछे स्पीड ब्रेक बनवाया जाए ताकि हादसे से बचा जा सके। दूसरी मांग में उन्होंने बिजली के बिल जो बढ़ा चढ़ा कर भेजे जा रहे को गांव में कैंप लगाकर ठीक करने की मांग की। तीसरी मांग में बिजली की अघोषित कटौती ना किये जाने की मांग की। चौथी मांग में उन्होंने उत्तराखण्ड ऊर्जा प्रदेश होने के कारण किसानो फ्री बिजली दिए जाने की मांग की। पांचवीं और आखिरी मांग में उन्होंने जिस व्यक्ति के कारण यह हादसा हुआ उसकी जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में वेदपाल पंवार, सुकरम पाल, राजेश कुमार, शिवम लोहान, सतवीर गुर्जर, गोपी गुर्जर, वेदपाल फौजी, कालूराम, अरविंद, वसीम, हरपाल, अनिल सैनी, राव इकबाल आदि किसान शामिल रहे।