चावमंडी जानलेवा प्रकरण में 25000 का इनामी जितेंद्र सैनी गिरफ्तार

रुड़की (देशराज पाल)। लाठी डंडों व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला प्रकरण में फरार चल रहे 25000 के इनामी को पुलिस में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस पकड़े गए इनामी को कोर्ट में पेश कर रही है जहां से उसे जेल भेजा जाएगा। इस मामले में पुलिस पहले ही दो को जेल भेज चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 मई 2025 को कोतवाली गंगनहर क्षेत्रातर्गत पीड़ित अमरीक सिंह की तहरीर पर लाठी, डंडो तथा धारदार हथियारों से लैस होकर पीड़ित के बेटे पुनीत व पुनीत के दोस्त अमित के साथ गाली गलौज करने तथा जान से मारने की नीयत से हमला कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए दिए गए निर्देशों पर काम करते हुए पुलिस टीम फरार ईनामी हमलावर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ दबिश का सिलसिला जारी रखते हुए मुखबिर खास की सटीक सूचना पर तीसरे ईनामी आरोपी भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस मामले में दो को पूर्व में ही जेल भेज चुकी थी इन पर भी 25-25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने पकड़े गए इनामी आरोपी का नाम जितेंद्र सैनी पुत्र स्वर्गीय बलराम सैनी निवासी चावमंडी कोतवाली गंगनहर बताया है। पुलिस ने पकड़े गए इनामी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा जा रहा है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपी साहिल पुत्र जितेंद्र सैनी निवासी चावमंडी रुड़की हरिद्वार व आदित्य सैनी पुत्र जितेंद्र सैनी निवासी उपरोक्त। पकड़ने वाली पुलिस टीम में गंगनहर कोतवाल आर के सकलानी, व0उ0नि0 अजय शाह, उ0नि0 प्रवीण बिष्ट, का0 मनमोहन, का0 रणवीर शामिल रहे।