नाली के विवाद में झगड़ा कर रहे पूर्व प्रधान के बेटा और भतीजे को भेजा जेल

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (देशराज पाल)। पानी निकासी को लेकर नाली विवाद में गाली गलौज मारपीट करने पर आमादा पूर्व प्रधान के बेटा और भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद भी ना मानने के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम थीथकी क्वादपुर में नाली का विवाद कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी नाली के विवाद में गोलियां तक चल चुकी है। इस तरह के मामलों में मंगलौर पुलिस किसी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहती। जिसके चलते ही पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली कि ग्राम थीथकी में दो पक्ष नाली के विवाद में लड़ाई झगड़ा करते हुए मारपीट पर उतारू है तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं माने तो पुलिस उन्हें दोनों को उठाकर कोतवाली ले आई। पुलिस ने उनके नाम अरविन्द कुमार पुत्र बाबूराम व आदेश पुत्र जगपाल निवासीगण थीथकी कोतवाली मंगलौर बताया है। बताया गया है कि अरविंद के पिता गांव के प्रधान रह चुके हैं इतना ही नहीं आदेश के चाचा भी प्रधान रह चुके हैं। दोनों ही पूर्व प्रधान गुटों के होने के चलते दोनों में तनातनी कम नहीं हो रही थी। पुलिस ने दोनों का शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया है। दोनों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में अ0उ0नि0 नरेन्द्र राठी, कांनि0 अरुण चमोली, कांनि0 विनोद वर्तवाल शामिल रहे।